गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम ग्रिड योजना के दूसरे चरण में ट्रांस हिंडन की छह सड़कों को संवारा जाएगा। 307 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस कार्य का मंगलवार को कैबिनेट मंत्री और महापौर ने शिलान्यास किया। 15 माह में सभी सड़कें मॉडल के रूप में तैयार हो जाएंगी। सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की प्रमुख सड़कों को इस तरह तैयार किया जा रहा है, जो वाहन चालकों के साथ राहगीरों के लिए भी सुलभ हों। किसी भी काम के लिए इन सड़कों के बनने के बाद खुदाई नहीं की जाएगी, क्योंकि सड़कों के साइड में पहले से ही सीवर, पेयजल, विद्युत लाइन शिफ्ट की जाएगी। अतिरिक्त डक्ट भी तार और किसी अन्य लाइन के लिए बनाई जा रही है। पहले चरण में मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गोल चक्कर और रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार तिराहा तक की दो सड़कों का काम लग...