गाज़ियाबाद, अगस्त 18 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम, वसुंधरा व वैशाली में डीटीसी की बसों को चलाने की मांग क गई है। गाजियाबाद कोलैबोरेशन समूह ने यह मांग की है। साथ ही सीआईएसएफ कट पर नोएडा की ओर जाने के लिए एक एफओबी की भी जरूरत बताई। समूह के संयोजक रोहित गुप्ता ने बताया कि साल 2012 तक दिल्ली और नोएडा की डीटीसी की बसें इंदिरापुरम आती थीं। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलती थीं। मगर अचानक बसें बंद कर दी गईं। इंदिरापुरम, वसुंधरा व वैशाली में इन बसों को दोबारा चलाया जाए। साथ ही मेट्रो और नमो भारत स्टेशन के लिए भी फीडर बस सेवा शुरू की जाए। इंदिरापुरम निवासी मोहित का कहना है कि सीआईएसएफ कट से रोजाना हजारों की संख्या लोग पैदल एनएच-नौ और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को पार कर अपनी जान जोखिम में डालते हैं। अंडरपास काफी दूर पड़ता है। इसीलिए यहां पर अंडपास बनाया ज...