हल्द्वानी, अगस्त 11 -- हल्द्वानी। इंदिरानगर क्षेत्र की गलियों में जमा कूडा नहीं हटाए जाने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय पार्षद ताहिरा खातून ने बताया कि निगम ने तीन दिनों से क्षेत्र से कूड़ा नहीं उठाया है। इस कारण जगह-जगह ढेर लग गए हैं। इनमें से दुर्गंध उठने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। बताया कि इसकी जानकारी देने बाद भी निगम की टीम नहीं पहुंच सकी है। जल्द समाधान नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...