लखनऊ, दिसम्बर 23 -- इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर फर्रुखाबाद का एक युवक कारतूस के साथ पकड़ा गया है। जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। इंदिरानगर थाने में तैनात दरोगा आलोक शुक्ला के मुताबिक वह 21 दिसंबर को नीलगिरि चौराहे के पास थे। तभी इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन से कंट्रोलर कुलदीप कुमार ने फोन किया। उन्होंने बताया कि एक यात्री के पास कारतूस मिला है। इस सूचना पर वह फौरन मेट्रो स्टेशन पहुंचे। वहां उन्होंने युवक से पूछताछ की। युवक की पहचान फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ निवासी अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई। जांच में पता चला कि स्टेशन पर लगी स्कैनिंग मशीन से अभय के बैग की जांच की जा रही थी। तभी सुरक्षाकर्मियों को मॉनिटर में कुछ संदिग्ध चीज दिखाई दी। बैग खोलकर देखा गया तो उसमें कारतूस मिला। इसके बाद दरोगा ने आरोपी के खिलाफ थाने में...