लखनऊ, सितम्बर 25 -- इंदिरानगर के टीकापुरवा में बुधवार दोपहर हाईवोल्टेज आ गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन लोगों ने उपकेंद्र पर फोनकर बिजली बंद कराई। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने फाल्ट को दुरुस्त कर बिजली बंद कराई। स्थानीय लोगों के मुताबिक कई घरों में बिजली के उपकरण फुंक गये। वहीं यूपीआईएल उपकेंद्र दोपहर में ठप हो गया। इससे राजेन्द्र नगर, मोतीनगर, आर्यनगर सहित कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। स्थानीय लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया। इसके बाद बिजली चालू हुई। बंथरा में रात 10 बजे जेसीबी की खुदाई से अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गई। इससे बड़े इलाके में देर रात तक अंधेरा छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...