लखनऊ, सितम्बर 16 -- इंदिरानगर बी ब्लॉक में सोमवार सुबह पूजा के कमरे में रखे दीपक से घर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची एक दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। इंदिरानगर बी-ब्लॉक में मनोज वर्मा के मकान में गीता श्रीवास्तव दो बेटों के साथ किराये पर रहती हैं। सोमवार सुबह गीता पूजा करने के बाद किचन में खाना बना रही थीं। तभी पड़ोसियों को उनके मकान से आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई पड़ा। वह चीख पुकार मचाने लगा। शोर सुन किचन से निकलीं गीता मंदिर से आग की लपट निकलती देख भागकर बाहर आ गईं। एफएसओ इंदिरानगर शत्रुघ्न कुमार के मुताबिक एक दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। जांच में सामने आया कि मंदिर में दीपक से पर्दों में आग लगी थी। देखते ही देखते आसपास के सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्...