लखनऊ, मई 7 -- इंदिरानगर स्थित नेवादा पावर हाउस के पास बुधवार को ट्रैक्टर चालक सूरज उर्फ कल्लू (25) का लहुलुहान शव पाया गया। परिवार का आरोप है कि खनन ठेकेदार ने साढ़ू के साथ मिलकर टैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। उसके शरीर पर ट्रैक्टर के टायर के निशान मिले हैं। इंदिरानगर थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। उधर, परिजनों ने घर के बाहर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर चार घंटे चले हंगामे के बाद वह शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। इंदिरानगर जरहरा निवासी झब्बू के मुताबिक बेटा सूरज (25) ट्रैक्टर चलाने के साथ शटरिंग का काम करता था। इंदिरानगर निवासी खनन ठेकेदार राज जायसवाल साढ़ू के साथ मंगलवार देर रात उनके घर आया। दोनों जोर जबरदस्...