लखनऊ, नवम्बर 16 -- हिन्दुस्तान असर इन्दिरा नगर सेक्टर 20 में गंदा पानी आने की शिकायत पर एक्शन शुरू 100 घरों में हो रही गंदे पानी की सप्लाई, फिल्टर तक चोक हुआ लखनऊ, प्रमुख संवाददाता इन्दिरा नगर की पॉश कालोनी सेक्टर 20 में बालू वाला पानी आने की शिकायत का लखनऊ पूर्व विधायक ने संज्ञान लिया है। विधायक ओपी श्रीवास्तव ने इस पर जलकल से जवाब मांगा। एक्सईएन ने विधायक को जवाब दिया है कि सोमवार की सुबह उनकी टीम कालोनी में पहुंच जाएगी। समस्या की वजह पता कर इसे दूर किया जाएगा। 'हिन्दुस्तान' ने रविवार को 'इन्दिरा नगर में पानी संग आ रही बालू, फिल्टर चोक' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस पर विधायक ओपी श्रीवास्तव ने संज्ञान लिया है। इन्दिरा नगर सेक्टर 20 में घरों की टोटियां पानी के साथ बालू उगल रही हैं। यहां 100 के करीब घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही ...