लखनऊ, अगस्त 12 -- मुंशीपुलिया के इंदिरानगर सेक्टर-14 (ओल्ड) उपकेंद्र की अंडरग्राउंड केबल में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे फाल्ट हो गया। इससे सेक्टर-12,13,14,16, पानी गांव, बी-ब्लॉक, सी-ब्लॉक सहित बड़े इलाके में बिजली ठप हो गई। उमस भरी गर्मी में बिजली न आने से लगभग 50 हजार लोग परेशान हो गए। बिजली उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक सम्पर्क साधा, लेकिन दूसरी अंडरग्राउंड केबल में भी फाल्ट था। इससे सप्लाई चालू नहीं हो पाई। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने दोपहर सवा दो बजे बिजली सप्लाई बहाल हुई। वहीं, गोमतीनगर के विशालखंड-दो व तीन में रात 8:30 बजे बिजली गुल हो गई और दो घंटे बाद आई। एफसीआई उपकेंद्र सुबह 10:30 बजे ब्रेकडाउन हो गया। इससे एक घंटा बिजली गुल रही। उर्दू फारसी विश्वविद्यालय की लाइन में ब्रेकडाउन से दो घंटे बिजली गुल ...