लखनऊ, नवम्बर 30 -- दिगंबर जैन मंदिर पर विकसित होंगी पर्यटन सुविधाएं डालीगंज, चौक और आशियाना मंदिर भी शामिल होंगे लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता इंदिरा नगर बी-ब्लॉक स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में पर्यटन विकास को हरी झंडी मिल गई है। मुख्यमंत्री पर्यटन विकास परियोजना के तहत एक करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि दिगंबर जैन मंदिर को आधुनिक पर्यटन सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। मंदिर परिसर को पूरी तरह आगंतुकों के लिए विकसित किया जाएगा। यहां 800 वर्ष पुराने हाथ से लिखे जैन ग्रंथ के दर्शन होंगे। जैन समुदाय ने सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। डालीगंज, चौक और आशियाना में भगवान महावीर की प्रतिमा लोगों को आकर्षित करती है। इन जैन मंदिरों को भी परियोजना के तहत शामिल किया ...