लखनऊ, फरवरी 20 -- राजधानी में शुक्रवार को इंदिरानगर, महानगर, राधाग्राम, खुर्रमनगर, जानकीपुरम, अहिबरनपुर सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान जर्जर पोल व तार बदलने का काम किया जाएगा। इससे करीब एक लाख आबादी प्रभावित रहेगी। इंदिरानगर सेक्टर-14 न्यू उपकेंद्र के हरिहर नगर फीडर, निरालानगर उपकेंद्र के सेक्टर-एक, तुलसी गंगा मैरिज लॉन में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। ठाकुरगंज के राधाग्राम उपकेंद्र सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। इससे निवाजगंज, हरदोई रोड से सटे इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। विकासनगर उपकेंद्र के खुर्रमनगर, पिकनिक स्पॉट रोड, श्याम नगर में सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहेगी। जानकीपुरम सेक्टर-सात, आठ व नौ में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक प्रभावित रहेगा। इंजीनियरिंग कॉलेज उ...