मऊ, अगस्त 11 -- इंदारा। रेलवे स्टेशन इंदारा पर पानी सप्लाई करने के लिए लटा मोटर जल जाने के चलते स्टेशन परिसर तथा कर्मचारी आवास में पानी की आपूर्ति तीन दिनों से ठप है। इससे यात्रियों को समस्या हो रही है। स्टेशन पर आए यात्री विवश होकर लोग पानी की बोतलें खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। जबकि मैकेनिकों की टीम मोटर के मरम्मत कार्य में जुटी है। तीन दिनों से साढ़े बारह हार्सपावर का मोटर पंप जल गया है, जिससे पानी आपूर्ति ठप है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को पानी की समस्या हो गई है। स्टेशन के नल सूख गए हैं। वहीं आने जाने वाले यात्री जहां प्यास से तड़प रहे और पानी की बोतल खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। साथ ही रेलवे कर्मचारियों को पेयजल के अलावा रोजमर्रा के काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। रेलवे कर्मियों ने बताया कि पानी न आने से नहाने कपड़े धोने व पीने...