मऊ, जुलाई 31 -- घोसी। स्थानीय तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के सेमरी जमालपुर विद्युत उपकेंद्र से इंदारा फीडर की बिजली आपूर्ति में अनावश्यक रूप से कटौती एवं ट्रिपिंग की समस्या को विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता महेश विश्वकर्मा ने एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार देर शाम सेमरी जमालपुर विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण करते हुए लिखित रूप से यह निर्देश जारी किया। स्थानीय तहसील अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र के सेमरी जमालपुर विद्युत उपकेंद्र से संचालित इंदारा फीडर पर अनावश्यक रूप से हो रही बिजली कटौती से आजिज आकर उक्त फीडर से संबंधित गांवों के ग्रामीणों ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की थी। ग्रामीणों की समस्या का तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्री एके शर्मा ने बिजली विभाग के अ...