बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- पूजा पंडाल : इंदाय : दिल्ली के इंडिया गेट की तरह बन रहा पंडाल, शेर पर सवार मां दुर्गा भक्तों को देंगी दर्शन लोगों के सहयोग से पिछले 39 वर्षों से स्थापित हो रही मां की प्रतिमा नवमी और दशमी को माता रानी के दर्शन को उमड़ेगी भीड़ फोटो शेखपुरा पूजा01 : कुछ इसी तरह का आकार लेगा इंदाय मोहल्ले का पूजा पंडाल। शेखपुरा पूजा02 : मिथिलेश यादव, अध्यक्ष, दुर्गा पूजा समिति, इंदाय शेखपुरा, निज संवाददाता/मनोज कुमार मन्नु। शहर के स्टेशन रोड इन्दाय मोहल्ले में हर साल की तरह इस बार में भी पूजा पंडाल को आकर्षक लुक दिया जा रहा है। मोहल्ले के एक छोर पर दिल्ली का इंडिया गेट जैसा पंडाल बन रहा है तो दूसरे छोर पर मुम्बई के गेटवे ऑफ इंडिया की तरह पंडाल को आकार दिया जा रहा है। इंदाय में मां दुर्गा की प्रतिमा 39 वर्षों से स्थापित की जा रही है। ...