पलामू, जून 14 -- इंदल खुद नहीं बन सके अधिकारी दोनों बच्चों को बना दिया प्राध्यापक पंडवा। पलामू जिले में पाटन प्रखंड के बैदा गांव निवासी इंदल कुमार महतो प्रगतिशील किसान, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण चिकित्सक के रूप में खुद को कड़ी मेहनत से स्थापित किया है। एकीकृत बिहार में बीपीएससी की परीक्षा का भी मुख्य परीक्षा तक सफल हो चुके इंदल कुमार महतो को प्रशासनिक पदाधिकारी बनने का सपना अधूरा रह गया था परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और अंतत: अपने दोनों पुत्रों को प्राध्यापक बनाकर बिहार व झारखंड के विद्यार्थियों के सपने को पर देने में योगदान दे रहे हैं। वे बताते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। परंतु उन्होंने चुनौतियों से जूझना सिखा है। अपने प्रथम पुत्र की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में जबकि छठी से आठवीं तक की पढ़ाई पड़ोस...