हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी। कांग्रेस हाईकमान ने इंदर पाल आर्य को लगातार तीसरी बार नैनीताल कांग्रेस कमेटी एससी विभाग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौलापार चोरगलिया ने हर्ष जताया है। बुधवार को उनके सम्मान में कुंवरपुर में स्वागत समारोह हुआ। ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, पीसीसी सदस्य हरेंद्र सिंह बोरा ने कहा कि आर्य अपने अनुभव से जनसमस्याओं का समाधान करेंगे। लालकुआं विधानसभा से लेकर पूरे जिले के मुद्दे देहरादून तक प्रभावी ढंग से उठाएंगे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपाल सिंह नेगी, राजेंद्र खनवाल, खजान पांडेय, हरेंद्र क्वीरा, राम सिंह नगरकोटी, नीरज रैकवाल, सुरेंद्र बर्गली, बलवंत सिंह बोरा, विक्रम रैकूनी, राजू आर्य, धर्मेंद्र सिंह रैकवाल, पंकज कुमार, महिपाल रैकवाल, दिनेश सिंह बोरा, गोविंद आर्या आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...