जमुई, जुलाई 23 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि जिला मुख्यालय से सटे इंदपै पंचायत के कवैया मुसहरी की नवीन प्राइमरी स्कूल की जर्जरी इमारत मंगलवार सुबह ढह गई। खैर तो यह हुई कि घटना के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई । स्थानीय निवासियों ने बताया कि आमतौर पर इस जर्जर इमारत के आसपास बच्चे दिन भर खेला करते थे । यह स्कूल करीब 5 साल पहले पूरी तरह जर्जर हो चुका था और उसके बाद इस स्कूल को इंदपै गांव में ट्रांसफर कर दिया गया था। इमारत की स्थिति लगातार खराब होती गई। बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर यहां आस-पास खेलते रहते थे मगर राहत की बात यही है कि यदि यह घटना दिन के समय होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और कुछ भी हो सकता था। घटना के बाद भी कुछ बच्चे वहां पहुंच गए थे। स्थानीय लोगों ने स्कूल की इमारत गिरने की सूचना जमुई थाना पुलिस को दी।...