जहानाबाद, अक्टूबर 17 -- स्टेशन परिसर गेट नंबर - 2 संजय पांडेय जहानाबाद। दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पांचवें दिन भी समाप्त हो गई। अब मात्र तीन दिन रह गए, लेकिन जहानाबाद जिले में महागठबंधन की सीटें स्पष्ट नहीं होने से खासकर राजद के कार्यकर्ता काफी ऊहापोह की स्थिति में है। उम्मीदें बरकरार है पर भीतर से निराशा भी है। नेताजी तो खुद पटना में हैं लेकिन उनके पक्के समर्थक सुबह - सुबह स्टेशन परिसर में अपने हाथ मे कुल्हड़ वाली चाय की चुस्की पर यह कहते संतोष व्यक्त करते हैं कि आज तो फाइनल हो हीं जाएगा। नेता जी के फोन का इंतेजार है। एनआर भी तो कटवाना है। समय अब है कहां। कल शनिवार हो जाएगा, फिर रविवार है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। अच्छा शुक्रवार के रात में नेताजी आएंगे तो विशेष खबर मिलेगी। लेकिन अब सुनते हैं कि दु ...