नोएडा, जुलाई 10 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम सितंबर के अंतिम सप्ताह तक पूरा करना होगा। बुधवार को नायल सीईओ आरके सिंह ने यापल के पदाधिकारियों के साथ एयरपोर्ट साइट पर निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की और काम को समय अनुसार करने करने के आदेश दिए।90 फीसदी तक काम पूरा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ आरके सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर निर्माण से जुड़ा 90 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो गया है। 3900 मीटर लंबा पहला रनवे तैयार है, यहां पर लाइटिंग समेत सभी जरूरी कार्य पूरे हो चुके हैं। दिसंबर में इंडिगो विमान ने रनवे पर सफल लैंडिंग भी की थी। इसी तरह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टॉवर का काम भी लगभग पूरा है अब यहां पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से कुछ जरूरी उपकरण लगने हैं। मुख्य कार्य यात्री सुविधा, सुरक्षा और कार्गों से जुड़े कार्य अधूरे हैं।...