अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- बरला, संवाददाता। पाकिस्तान की जेल में बंद अलीगढ़ जिले के बरला निवासी बादल बाबू पुत्र कृपाल सिंह की रिहाई और एक सप्ताह में भारत वापसी की खबर से उनके परिवार में खुशी और उम्मीद का माहौल है, लेकिन अभी तक किसी भी आधिकारिक पत्र या सरकारी बयान की अनुपलब्धता ने परिवार की चिंता को भी बढ़ा रखा है। बादल बाबू की रिहाई की खबर सबसे पहले सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से जनता के सामने आई। उनके पिता कृपाल सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में बादल बाबू का केस लड़ रहे वकील ने उन्हें व्हाट्सएप मैसेज के जरिए इस खबर की जानकारी दी और एक यू-ट्यूब वीडियो के माध्यम से भी इसकी पुष्टि की है। वकील से संपर्क टूटा, तीन दिन से इंतज़ार: परिवार को सबसे बड़ी निराशा वकील के जवाब न मिलने से हुई है। कृपाल सिंह ने बताया कि वकील से उनकी आखिरी बात शुक्रवार को हु...