नई दिल्ली, मार्च 22 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। कुछ दिनों पहले अक्षय की स्काई फोर्स रिलीज हुई थी। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 की नई रिलीज डेट सामने आई है। यही नहीं, अक्षय अपनी फिल्म 'केसरी 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। ऐसे में अब फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है। 'केसरी 2' की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।इस तारीख को रिलीज हो रही है 'केसरी 2' अक्षय कुमार की साल 2019 की ब्लॉकबस्टर 'केसरी' की सीक्वल 'केसरी 2' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अक्षय कुमार ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्ट शेयर कर केसरी 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया है कि आखिर इस फिल्म का टीजर किस दिन रिलीज ह...