नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- एकेटीयू के 23वें दीक्षांत समारोह में अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को डीएससी की उपाधि प्रदान की गई। बतौर मुख्य अतिथि शुभांशु शुक्ला ने कहा कि जब मैं स्कूल में था तब मैंने सुना था कि सपने वो हैं जिनकी वजह से नींद नहीं आती। जून 2025 में मैंने तिरंगा लेकर ऑर्बिट में लैंड किया। कभी भी खुद पर विश्वास करना बंद मत करो। हम 32 दिन के लिए क्वारंटीन रहे। यह दुनिया का सबसे लंबा क्वारंटाइन था लेकिन याद रखें कि इंतजार समय का नष्ट करना नहीं, धैर्य है। केटीयू दीक्षांत में डीएससी की मानद उपाधि पाने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा कि मैंने 20 मिनट का भाषण तैयार किया था। उन्होंने कहा कि मुझे सुबह बताया गया कि महज सात मिनट बोलना है। मैंने एक पैराग्राफ हटा दिया है। उन्होंने कहा कि फ्रीडम से थ्रिलिंग फ्रीडम से जवाब...