रामपुर, मई 26 -- जिले में ऐसे कई परिवार हैं, जिनके परिवार के सदस्यों को लापता हुए एक से तीन वर्ष बीत गए। इनमें बच्चे और बड़े दोनों शामिल हैं। परिजनों को आंखें अपने के इंतजार में पथरा गई है। फिर भी परिवारों का आस है, उनके परिवार के लापता हुए सदस्य एक दिन लौटेंगे। हालांकि, ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने कई गुमशुदा को तलाश भी है, लेकिन तीन वर्ष में पांच लोग लापता चल रहे हैं। इनमें से कुछ मानसिक रोगी भी है। ऐसे परिवारों के जख्म पर मरहम लगाने वाला कोई नहीं है। सीने दफन पीडा जुबान पर आती है तो इनके आंसू निकल आते हैं। ऐसे कई परिवार आए दिन पुलिस लाइन में अधिकारियों से लापता हुए परिवार के बच्चों और सदस्यों की गुहार लगाने पहुंचते हैं। जिले में दर्द भरी दांस्ता कई परिवारों की है। इन परिवारों के सदस्य या फिर बच्चे न जाने कहां चले गए। परिजनों ने अपने स...