नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- हीरो मोटोकॉर्प प्रीमियम सेगमेंट में अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश में है। इसी कड़ी में कंपनी ने कुछ समय पहले अपना नया एडवेंचर-स्टाइल्ड स्कूटर Hero Xoom 160 लॉन्च किया था। बता दें कि इसे इस साल हुए 2025 ऑटो एक्सपो में पहली बार दिखाया गया था। तब से ही यह स्कूटर चर्चा में बना हुआ है। इसकी बुकिंग भी कुछ महीने पहले ही शुरू हो चुकी थी। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि Xoom 160 की डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होगी।मिलेंगे चार कलर ऑप्शन हीरो का यह स्कूटर सिर्फ Premia शो-रूम्स के जरिए बेचा जाएगा ताकि ग्राहकों को प्रीमियम ओनरशिप एक्सपीरियंस मिले। हीरो Xoom 160 एक ही वैरिएंट ZX में आएगा जिसमें सारे हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे। मार्केट में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1,48,500 रखी गई है। बता दें ...