नई दिल्ली, जुलाई 8 -- महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV3XO के दो नए वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। नए वैरिेएंट का नाम महिंद्रा XUV3XO REVX M और REVX A हैं। नए वैरिएंट में ग्राहकों को मॉडर्न लुक के अलावा प्रीमियम फीचर्स और बेहतरीन कंफर्ट मिलेगा। कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में 8.94 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं महिंद्रा XUV3XO के नए वैरिएंट की खासियत के बारे में विस्तार से।एसयूवी में हैं 5 कलर ऑप्शन बता दें कि महिंद्रा XUV3XO REVX M, REVX M (O) और REVX A को एक स्टैंडआउट डिजाइन और ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के लिए क्यूरेट किया गया है। महिंद्रा XUV3XO REVX वैरिएंट को नया बॉडी-कलर ग्रिल मिलता है जो REVX बैज के साथ ग्लॉस ब्लैक यूनिट की जगह लेता है। जबकि ग्राहकों को इस वैरिएंट में 5 कलर ऑप्शन टैंगो रेड, नेबुला ब्लू, स्...