नई दिल्ली, जुलाई 15 -- अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने आखिरकार भारत में आधिकारिक एंट्री कर ली है। टेस्ला (Tesla) ने 15 जुलाई 2025 को अपनी सबसे पॉपुलर SUV Model Y को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे भारत में काफी लंबे अरसे के बाद लिस्ट किया है। कंपनी ने इसे लगभग 60 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई ने छोटी इलेक्ट्रिक SUV पर काम किया शुरू, सितंबर में उठा सकती है पर्दावैरिएंट की कीमतें टेस्ला (Tesla) फिलहाल भारत में दो वैरिएंट्स ऑफर कर रही है। इसमें Model Y Rear-Wheel Drive (RWD) है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये है। वहीं, Model Y Long Range RWD की कीमत 68 लाख रुपये है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कीमतें सीधे खरीदने (Cash Purchase) पर हैं। अभी तक किसी ...