पटना, सितम्बर 25 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का पैसा लाभार्थियों के खाते में शुक्रवार 26 सितंबर को भेजना शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस योजना की पहली किस्त के रूप में 10-10 हजार रुपये जारी करेंगे। शुक्रवार को राज्य की लगभग 75 लाख महिलाओं के खाते में 7500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। पीएम मोदी सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। सरकार की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को स्व-रोजगार और आजीविका से जोड़ने के लिए यह राशि दी जा रही है। सरकार का मानना है कि 10000 रुपये मिलने के बाद महिलाएं कोई रोजगार शुरू करेंगी। फिर 6 महीने के बाद इसका आकलन कर उन्हें 2...