नई दिल्ली, जुलाई 18 -- जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने नई दिल्ली में अपने पहले MG सेलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस प्रीमियम MG शोरूम का उद्घाटन किया। बता दें कि कंपनी MG सेलेक्ट के जरिए अपने प्रीमियम प्रोडक्ट को बेचेगी। इनमें कंपनी की एमजी साइबरस्टर और MG M9 जैसे मॉडल शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी खबरे को विस्तार से।क्या कहती है कंपनी भारत में तेजी से बढ़ रही लग्जरी कारों की मांग को देखते हुए, JSW MG मोटर इंडिया ने अपने नए प्रीमियम ब्रांड प्लेटफॉर्म MG Select के जरिए एक अलग राह अपनाई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने इस पहल को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में भारत में लक्जरी चीजों की खपत तेजी से बढ़ी है। ऐसे में हमारा मकसद ...