नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- किआ अपनी पॉपुलर SUV सेल्टोस का 2026 मॉडल कल यानी 10 दिसंबर को पेश करने जा रही है। बता दें कि डेब्यू से पहले कंपनी कई टीजर जारी कर चुकी है। इससे साफ दिखता है कि किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) पहले से ज्यादा एग्रेसिव और बोल्ड डिजाइन के साथ आएगी। किआ की नई डिजाइन फिलॉसफी के हिसाब से SUV का फ्रंट ज्यादा चौड़ा, दमदार और प्रीमियम दिख रहा है। दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ बाहर ही नहीं, बल्कि अंदर भी काफी बड़े बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं नई किआ सेल्टोस में होने वाले जरूरी बदलावों के बारे में विस्तार से।मिलेगा नया लुक और फीचर्स किआ सेल्टोस भारत में ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है। साल 2019 में लॉन्च हुई यह कंपनी की पहली कार थी और तभी से यह मिड-साइज SUV सेगमेंट में लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है। अब 2...