नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- एमजी मोटर अपनी पॉपुलर SUV हेक्टर को नए अवतार में पेश करने जा रही है। कंपनी एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) को भारत में 15 दिसंबर, 2025 को लॉन्च करने जा रही है। इस फेसलिफ्ट के साथ एमजी का फोकस हेक्टर को पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाना और बाजार में दोबारा ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ाना है। हेक्टर पहले ही अपने साइज, फीचर्स और रोड प्रेजेंस के लिए जानी जाती है। अब नए अपडेट्स के साथ इसे और फ्रेश लुक देने की कोशिश की जा रही है। आइए जानते हैं एमजी हेक्टर में होने जा रहे बदलावों के बारे में विस्तार से।इतना बदल सकता है एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो 2026 एमजी हेक्टर में सबसे बड़ा बदलाव इसके एक्सटीरियर में देखने को मिलेगा। सामने की तरफ SUV को बड़ा और ज्यादा बोल्ड ग्रिल मिल सकता है जो इसकी रोड प्रेजेंस को और मजबूत बनाए...