नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- दुनिया के सबसे बड़े टेक ब्रैंड्स में से एक Apple की ओर से ग्लोबल मार्केट में iPhone 17 लाइनअप लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में तीन नए मॉडल्स- iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। नए डिवाइसेज से कंपनी ने पर्दा आज उठाया है लेकिन इनसे जुड़े लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे थे। नई iPhone 17 सीरीज में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर आधारित कई इनोवेशंस देखने को मिले हैं। नए iPhone 17 मॉडल को कंपनी लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, सेज, ब्लैक और वाइट, कुल पांच कलर ऑप्शंस में लेकर आई है। इसमें 6.3 इंच डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट ProMotion सपोर्ट और 3000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें सेरामिक शील्ड 2 के साथ तीन गुना बेहतर स्क्रैच रेसिस्टेंस का फायदा भी यूजर्स को मिलेगा। इसमें A19 (3nm) चिप मिलता है, जो पिछले डिवाइस के...