नई दिल्ली, जून 10 -- गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10 जून, 2025 को रिलीज कर दिया है और इस स्टेबल वर्जन में नया Material 3 Expressive डिजाइन दिया गया है। नए एंड्रॉयड वर्जन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह हाई-फीडबैंक एनिमेशन, डायनमिक कलर थीम, बेहतर टाइपोग्राफी और बैकग्राउंड ब्लर जैसे ऑप्शंस लेकर आया है। इसके अलावा नए मीडिया कंट्रोल्स और क्विक सेटिंग्स भी अब एंड्रॉयड फोन का हिस्सा बनेंगे। Android 16 को सबसे पहले Google Pixel स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और लिस्ट में Pixel 6 Series और इसके बाद लॉन्च हुए गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स शामिल हैं। यह अपडेट अभी चुनिंदा टाइम जोन और मॉडल्स को दिया जा रहा है लेकिन जल्द ही बाकी स्मार्टफोन मेकर्स भी अपने डिवाइसेज को नया अपडेट देंगे। Samsung से लेकर OnePlu...