मेरठ, मई 4 -- मेरठ। मेरठ और आसपास के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। मेरठ में बन रहा मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय इसी सत्र से शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद तेजी से तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि जुलाई-अगस्त से सत्र प्रारंभ हो जाएगा। विश्वविद्यालय की गवर्निंग बॉडी की 16 मई को होने वाली बैठक में इस पर अंतिम फैसला होगा। गत नौ मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया था। मुख्यमंत्री ने सारे कार्य अक्तूबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था कि खेल विश्वविद्यालय का शैक्षिक वर्ष 2025-26 से ही संचालित किया जाए। तब से अब तक 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। निर्माण पर 160 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो गई है। खेल विश्वविद्यालय में कुलपति, प्रभारी रजिस्ट्रार काम ...