प्रयागराज, अप्रैल 28 -- मुकद्दस सफर पर जाने का इंतजार अब खत्म हुआ। 29 अप्रैल से हज पर जाने वालों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अलग-अलग तिथियों पर हज के लिए फ्लाइट रवाना होंगी। ऐसे में हज पर जाने वालों से मुलाकात करने का क्रम जारी है। जो हज पर जा रहे हैं, उनसे दुआओं की गुजारिश की जा रही है। मक्का-मदीना में सलाम अर्ज करने की अर्जी दी जा रही है। प्रयागराज से जिन लोगों ने खुद्दामे हज कमेटी के जरिए हज पर जाने के लिए फॉर्म भरे हैं उनमें से 29 अप्रैल को 24 यात्री रवाना होंगे। इसके बाद सात मई को 83 और फिर 11 मई को 96 हज यात्रियों की फ्लाइट है। खुद्दामे हज कमेटी के महासचिव हाजी मोईन अहमद खान के अनुसार दो तिथियों पर हज पर जाने वालों की तादात ज्यादा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...