नई दिल्ली, फरवरी 22 -- डुकाटी अपनी धांसू बाइक पैनिगेल V4 के अपडेटेड वर्जन को भारत में 5 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। इस सुपरबाइक को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। जबकि अब यह आखिरकार देश भर के शोरूम में उपलब्ध है। नई पैनिगेल V4 अपने पिछले मॉडल पर बेस्ड है जिसमें कई बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं डुकाटी की नई बाइक के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन पैनिगेल V4 का डिजाइन पुरानी बाइक की तुलना में ज्यादा शार्प है। यह LED लाइट्स के साइज, फेयरिंग पर कट और क्रीज और ऊपर की ओर उठे हुए टेल सेक्शन में साफ दिखाई देता है। वहीं, बाइक में बड़े विंगलेट्स इसे बेहतर बनाते हैं। यह भी पढ़ें- यामाहा के इस स्कूटर पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक, बिक्री में शान से बनी नंबर-1धांसू है बाइक के फीचर्स हार्डवेयर की बात करें तो V4 S वेरिएंट में ओहलिन...