जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- झारखंड इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के 57 दारोगा को लंबे समय के इंतजार के बाद इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति मिली है। शनिवार को डीआईजी (कार्मिक) कार्यालय ने आधिकारिक रूप से प्रोन्नति सूची जारी कर दी। सूची जारी होते ही आईआरबी की विभिन्न बटालियन में पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। यह निर्णय राज्य पुलिस स्थापना पर्षद की हालिया बैठक में लिया गया था। सूत्रों के अनुसार, प्रोन्नति सूची तैयार करते समय सेवा रिकॉर्ड, अनुशासनात्मक स्थिति, क्षमता मूल्यांकन और वरिष्ठता को प्राथमिक मानदंड माना गया। डीआईजी कार्यालय द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया कि जिन अधिकारियों के विरुद्ध किसी प्रकार का आपराधिक मामला लंबित पाया जाएगा या जांच के दौरान गंभीर अनियमितता सामने आएगी, उनकी प्रोन्नति तत्काल प्रभाव से रद्...