गिरडीह, अक्टूबर 31 -- बगोदर। वैवाहिक बंधन में बंधने वाले युगल जोड़ों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है। चातुर्मास के कारण पिछले चार महीने से शादी-ब्याह सहित अन्य मांगलिक कार्यों में ब्रेक लगा हुआ था। चातुर्मास समाप्त होने और देवउठानी एकादशी के साथ हीं आज 1 नवंबर से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ हीं शहनाईयां भी बजनी शुरू हो जाएंगी। शादी - ब्याह सहित गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ संस्कार आदि मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। इस संबंध में बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम के पुजारी विजय पाठक ने बताया चातुर्मास के कारण सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ था। चातुर्मास में मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं।‌ चातुर्मास के कारण जुलाई महीने से मांगलिक कार्य बंद थे। देवउठानी एकादशी के साथ आज से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी...