रामपुर, मार्च 16 -- करीब सवा दो माह से चल रहीं इंतजार की घड़ियां रविवार को समाप्त होने वाली हैं। दोपहर बाद भाजपा के जिला कार्यालय पर पार्टी के नए जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा। इसके लिए बैठक बुलाई गई है। भाजपा कार्यालय पर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला पदाधिकारी, क्षेत्र व प्रदेश के मोर्चा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, उपस्थित रहेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया भी रामपुर आ रहे है। इसके अलावा जिला चुनाव अधिकारी विधायक हाथरस अंजुला माहौर भी उपस्थिति रहेगी। इस दौरान प्रदेश चुनाव अधिकारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ऑनलाइन लाइव रहेंगे। बैठक प्रारंभ होने के बाद जिला चुनाव अधिक...