नई दिल्ली, जून 4 -- SBI Clerk Mains Result 2025: देशभर में हजारों उम्मीदवारों की नजर अब sbi.co.in की वेबसाइट पर टिकी हुई हैं। जी हां, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है। जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम जैसे ही घोषित होगा, उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा इस साल 10 और 12 अप्रैल को देश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 190 सवाल पूछे गए थे, जो 200 अंकों के थे। प्रश्न जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड जैसे सेक्शनों से पूछे गए थे। हर गलत जवाब पर 1/4 मार्क की नेगेटिव मार्...