भागलपुर, नवम्बर 8 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह प्रखंड के गरोहतिया में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण कुशवाहा के समर्थन में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का चुनावी सभा में नहीं पहुंच पाए। दोपहर 12 बजे से कांग्रेस कार्यकर्ता नेता व समर्थक गरोहतिया हटिया मैदान में पहुंच गए थे। लेकिन शाम पांच बजे तक भी इमरान प्रतापगढ़ी का हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया। इस दौरान मंच पर कांग्रेस पार्टी के छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता अपना संबोधन करते रहे और लोगों को आशा दिलाते रहे की प्रतापगढ़ी पहुंचने ही वाले हैं। अंत में सभी लोग निराश होकर घर वापस लौट गए। वही कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण कुशवाहा ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने साजिश के तहत इमरान प्रतापगढ़ी का हेलीकॉप्टर नहीं उड़ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...