लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता परिवहन निगम में चारबाग डिपो में संविदा चालक की भर्ती के लिए सेवायोजन कार्यालय में लगाए गए शिविर में मात्र छह अभ्यर्थी ही पहुंचे। 50 पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए विभाग के अधिकारियों को उम्मीद थी कि काफी संख्या में युवा आवेदन देने के लिए आएंगे। लेकिन, दोपहर तक छह अभ्यर्थियों के आने के बाद और कोई नहीं आया। हालांकि अधिकारी शाम पांच बजे तक इंतजार करते रहे। लालबाग स्थिति सेवायोजन कार्यालय में संविदा बस चालकों की भर्ती प्रक्रिया सुबह नौ बजे से ही शुरू हो गई। इक्का-दुक्का अभ्यर्थी आते गए और आवेदन देते गए। दोपहर तक मात्र छह ने भी आवेदन पत्र दिया। अधिक अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद में चारबाग डिपो के एआरएम गौतम कुमार भी सेवा योजन कार्यालय पहुंचे हुए थे। अभ्यर्थियों की कम संख्या के कारण वह अन्य विभागीय क...