बलरामपुर, दिसम्बर 11 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले के ग्रामीण चिकित्सकीय सेवाओं की हकीकत परखने के लिए सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी गुरुवार को सीएचसी केंद्र रेहरा बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मरीज इंतजार करते मिले। पूछने पर बताया कि अभी तक चिकित्सक व लैब टैक्नीशियन नहीं आए हैं। इस पर सीएमओ ने उपस्थिति पंजिका से चिकित्सा कर्मियों की हाजिरी ली तो तीन लोग बिना अवकाश केंद्र से गायब मिले। इनके वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सीएचसी का सच अभियान को संज्ञान लेकर सीएमओ ने यह निरीक्षण किया है। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सीएमओ की ओर से समीक्षा बैठक संग केंद्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति संग मरीजों से फीडबैक लिया जा रहा है। जिसके आधार पर सुधार संग संसाध...