चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- पश्चिमी सिंहभूम के सुदूरवर्ती आनंदपुर प्रखण्ड के कई गाँव आज भी ऐसे है जहाँ मूल भूत सुविधा से वंचित है,जिसके चलते ग्रामीण इलाक़ों के लोगो को सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है।वैसे ही एक मामला हारता पंचायत अंतर्गत के रोमा गांव का है जहाँ आज तक पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया की पिछले कई वर्षों पहले गांव में ग्रेड-वन सड़क बनाया गया था। लेकिन अब अब गाँव की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गया है। सड़क इस तरह से जर्जर हो गया है कि गाँव तक एम्बुलेंस भी नहीं पहुँच पाती है। वही बरसात के दिनों तो गांव के लोगो का घर से बहार पैदल निकालना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का मांग है कि जल्द से जल्द मुख्य सड़क से रोमा तक पक्की सड़क बनाई जाए, ताकि गांव भी सड़क सुविधा से जुड़ सके और सरकार...