बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- इंतजार : 12 साल से बंद पड़ी हैं जिला में लगी 2 भस्मक मशीनें मेडिकल कचरा निपटान के लिए अब भी पटना पर निर्भर पटना आईजीआईएमएस भेजा जा रहा मेडिकल कचरा नवादा-शेखपुरा को भी मशीनों का नहीं मिल पा रहा लाभ पावापुरी मेडिकल कॉलेज और बीड़ी मजदूर अस्पताल में लगी भस्मक मशीनों में लग रही जंग जिला के 172 अस्पतालों से रोजाना निकलता है 2 क्विंटल से अधिक मेडिकल वेस्ट फोटो : पावापुरी मेडिकल वेस्ट : पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में लगी भस्मक मशीन। बिहारशरीफ/पावापुरी, निज संवाददाता। नालंदा जिले में मेडिकल कचरे के निपटारे को लेकर काफी गंभीर स्थिति बनी हुई है। पावापुरी स्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) और बीड़ी मजदूर अस्पताल में 12 साल से अधिक समय से लगी भस्मक मशीन (इंसिनीरेटर) आज तक चालू नहीं हो सकी है। इस कारण...