गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम। खेल नर्सरी में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप राशि के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। 2024-25 सत्र में पात्र खिलाड़ियों में से अब तक केवल 80 फीसदी को ही स्कॉलरशिप का बजट मिल सका है, जबकि शेष करीब 20 फीसदी खिलाड़ियों का भुगतान दस्तावेज सत्यापन अधूरा होने के कारण रुका हुआ है। वहीं, 2025-26 सत्र में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को फिलहाल किसी तरह की राहत मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि खेल विभाग की प्राथमिकता अभी पुराने सत्र के लंबित भुगतान को निपटाने की है। जानकारी के अनुसार, 2025-26 सत्र में छह जिलों की करीब 237 खेल नर्सरियों को अब तक एक भी फंड जारी नहीं हुआ है। इनमें गुरुग्राम जिले की 33 खेल नर्सरियों में 825 खिलाड़ी, सोनीपत की 64 खेल नर्सरियों में 1600 खिलाड़ी, रेवाड़ी की 33, पलवल की 33, नारनौल की च...