गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम। देश में बन रहे युद्ध जैसे हालत के बीच जिले में भी अलर्ट घोषित है। ऐसे में आपात स्थिति से निपटने के लिए सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तीन बेड का बर्न वार्ड तैयार किया गया है। वार्ड में मरीजों के लिए सभी जरूरी दवाइयां रखवाई गई है और एसी की भी व्यवस्था की है। घायलों को तुरंत बेहतर इलात मिल सके इसको लेकर शुक्रवार को नागरिक अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भी तैयारियां शुरू कर दी गई। वार्ड में डॉक्टर और पैरा-मेडिकल स्टॉफ का रोस्टर तैयार कर दिया है। इसके साथ-साथ पर्याप्त संख्या में दवाइयां,इंजेक्शन स्टोर से मंगवाकर वार्ड में रखवाई गई। वहीं, वैकल्पिक तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सीजन कंस्ट्रिक्स और ऑक्सीजन प्लांट को तकनीकी तौर पर देखा गया। सभी चालू हालात में अस्पताल की टीम को मिले। गंभीर मरीजो...