गढ़वा, जून 22 -- गढ़वा। मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता सिराज खान ने की। मौके पर सर्वसम्मति से असरूद्दीन खान को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। मुहर्रम का त्योहार बेहतर तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। कमेटी के अन्य पदाधिकारी के तौर पर फैयाज खान को नायब सदर, वसीम खान को सेक्रेटरी, खजांची प्रिंस खान, मीडिया प्रभारी फैजान आलम और मो वारिश चांद को बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार शांति और अकीदत के साथ मनाया जाएगा। कमेटी गठन के साथ ही मुहर्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। ताजिया और अन्य कार्यक्रम आपसी समन्वय के साथ बेहतर तरीके से संपन्न होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...