महाराजगंज, अगस्त 21 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीडब्ल्यूडी से गुरली संपर्क मार्ग में विलंब पर डिले क्लॉज का अनुपालन कराने का निर्देश दिया। अन्य विलंबित परियोजनाओं के संदर्भ में भी उक्त क्लॉज का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। इंडो-नेपाल मार्ग पर विभिन्न प्रवेश द्वारों को एक माह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहगीबरवा और कस्तूरबा गांधी विद्यालय को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया। उन्होंने बहुउद्देशीय बीज भंडार, सदर का निर्माण 31 अगस्त तक पूर्ण कराने के लिए ...