बगहा, जुलाई 9 -- सिकटा। इंडो-नेपाल सीमा सड़क निर्माण से सिकटा व मैनाटांड प्रखंडों में दो हजार एकड़ से अधिक भूमि की सिंचाई बंद हो गई है। संवेदक ने लापरवाही दिखाते हुए घोड़ासहन नहर से निकले आधा दर्जन से अधिक जगहों पर नहर से बने पांच सिंचाई नाले को बंद कर दिया है। इससे खेतों तक पानी नहीं पहुंचा रहा है। इस वर्ष बारिश नहीं होने पर क्षेत्र के खेत सूखे पड़े हैं। किसान पंपिंग सेट के सहारे धान की रोपनी से बच रहे हैं। कुछ किसानों ने धान की रोपनी की लेकिन पटवन के कारण खेती की लागत बढ़ने से उन्हें घाटे का डर सता रहा है। सिकटा गांव के पश्चिम व पूरब नाले के ईदगीर्द सरेह में बोरिंग भी नहीं है। ऐसे में किसानों परेशानी और बढ़ गई है। इसको लेकर सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव और डीएम को पत्र भेजकर शिकायत की है। विधाय...