अररिया, मई 31 -- आपरेशन सिंदूर के बाद से ही बॉर्डर पर एसएसबी व पुलिस की 24 घंटे सक्रियता नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले वाहनों व उसमें रखे सामानों की हो रही सघन जांच कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर है। आपरेशन सिंदूर के बाद चौकसी व सतर्कता और बढ़ा दी गयी है। इंडो नेपाल बोर्डर पर एसएसबी व पुलिस की 24 घंटे सक्रियता बनी हुई है। प्रखंड के चंदामोहन, सोनामणि गोदाम, डुमरिया, मधुबनी, लैलोखर, कुआड़ी, मेधा सहित नेपाल सीमा से सेटे गांवों, मुख्य सड़क सहित पगडंडियों पर विशेष ध्यान रख रही है। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले वाहनों व उसमें रखे सामानों की सघन जांच की जा रही है। यही नहीं पैदल आने जाने वाले लोगों के पहचान पत्र भी जांचे जा रहे हैं। एसएसबी नेपाल सीमा से सेट...